मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संविधान की भक्षक बन गयी कांग्रेस : मोदी

05:00 AM Apr 15, 2025 IST
featuredImage featuredImage
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हिसार में अयोध्या के लिए उड़ान का उद्घाटन करते और नये टर्मिनल भवन की आधारशिला रखते हुए।-प्रेट्र
कुमार मुकेश/ हप्र
हिसार, 14 अप्रैल
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. बीआर अंबेडकर की विरासत का हवाला देते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि उसने संविधान निर्माता के साथ विश्वासघात करते हुए देश की औद्योगिक एवं सामाजिक प्रगति को बाधित किया। कांग्रेस पर राजनीतिक लाभ और सत्ता के लिए संविधान को रौंदने का आरोप लगाते हुए मोदी ने नये वक्फ कानून का बचाव किया और आरोप लगाया कि 2013 में कांग्रेस द्वारा पेश किए गये प्रावधान भूमि हड़पने वालों के पक्ष में थे, जिन्होंने कमजोर वर्गों और विधवाओं की संपत्तियों पर अतिक्रमण किया।

मोदी हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हिसार से अयोध्या के लिए पहली व्यवसायिक उड़ान का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जी की पावन भूमि हरियाणा, प्रभु राम की नगरी से अब सीधे जुड़ गयी है। शीघ्र ही दूसरे शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी।

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने वाली पार्टी करार देते हुए उसे एससी, एसटी व ओबीसी विरोधी बताया। उन्हाेंने कहा, 'जब तक बाबा साहब जीवित थे, कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया और दो-दो बार उन्हें चुनाव हरवाया। जब वे हमारे बीच नहीं रहे, तो कांग्रेस ने उनकी याद तक मिटाने की कोशिश की और उनके विचारों को हमेशा के लिए खत्म करना चाहा। डॉ. अंबेडकर समानता लाना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने देश में वोट बैंक का वायरस फैला दिया। कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गयी है। बाबा साहेब चाहते थे कि हर गरीब और वंचित गरिमा से सिर ऊंचा करके जी सके, लेकिन कांग्रेस ने एससी, एसटी, ओबीसी को सेकंड क्लास सिटीजन बना दिया।' मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लंबे शासनकाल में उसके नेताओं के घर में स्वीमिंग पूल तक पानी पहुंचा, लेकिन गांव में नल से जल नहीं पहुंचा।

...तो मुसलमान को अध्यक्ष बनाये कांग्रेस :

वक्फ कानून का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति का बहुत बड़ा नुकसान मुस्लिम समाज को हुआ है। उन्होंने कहा कि वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन पूरे देश में है। इस प्रॉपर्टी से गरीब, बेसहारा महिलाओं-बच्चों का भला होना चाहिए था। ईमानदारी से उसका उपयोग हुआ होता, तो आज मुस्लिम भाइयों के बच्चों को साइकिल के पंक्चर बनाकर जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुसलमानों के लिए दिल में थोड़ी भी हमदर्दी है, तो कांग्रेस अपनी पार्टी का अध्यक्ष मुसलमान को बनाये। चुनावों में मुस्लिम समाज काे 50 प्रतिशत टिकट दे।

म्हारे हरियाणा के धाकड़ लोगां नै राम-राम

हिसार में प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत हरियाणवी में करते हुए कहा, म्हारे हरियाणा के धाकड़ लोगां नै राम-राम, ठाडे जवान, ठाडे खिलाड़ी और ठाडा भाईचारा, यो सै हरियाणा की पहचान। साथ ही कहा कि लावणी (फसल कटाई) के इस व्यस्त समय में इतनी संख्या में आशीर्वाद देने पहुंचे लोगों का अभिनंदन है। उन्होंने बाबा साहेब, गुरु जंभेश्वर, महाराजा अग्रसेन और अग्रोहा धाम को नमन किया और हिसार से जुड़ी अपनी यादों का जिक्र किया।

सीएम सैनी की थपथपाई पीठ

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पीठ थपथपाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नायब सिंह सैनी सरकार ने कांग्रेस की बीमारी का इलाज कर दिया है। बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी देने में हरियाणा का ट्रैक रिकॉर्ड अद्भुत है। कांग्रेस ने इस बात के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था कि 25 हजार युवाओं को नौकरी न मिले, लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शपथ लेते ही हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया। कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, हरियाणा के नागरिक उड्डयन एवं शहरी विकास मंत्री विपुल गोयल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, सांसद धर्मबीर सिंह, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व सुभाष बराला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, विधायक सुनील सांगवान सहित प्रदेश के अन्य सांसद और विधायक भी मौजूद रहे।

Advertisement