मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संयंत्र स्थापना से युवाओं को रोजगार और किसानों को मिलेगा लाभ : श्याम सिंह

04:41 AM May 31, 2025 IST
इन्द्री के गांव‌ कादराबाद में प्लांट के उद्घाटन अवसर पर कृषि मंत्री का स्वागत करते आयोजक। -निस
इन्द्री, 30 मई (निस)

Advertisement

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने शुक्रवार को इन्द्री के गांव कादराबाद के निकट 11 एकड़ भूमि पर स्थापित नक्षत्रा बायोफ्यूल प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन किया। प्रबंध निदेशक सुरेंद्र गोयल, कौशल कुमार अग्रवाल, निदेशक अंकिता अग्रवाल और सरल अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ मंत्री का स्वागत किया।

इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कंपनी के संचालकों से संयंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि नक्षत्रा बायोफ्यूल प्राइवेट लिमिटेड में पेट्रोल और डीजल में उपयोग होने वाला इथेनॉल तैयार किया जाएगा। इस संयंत्र की स्थापना से आसपास के गांवों के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और किसानों को भी इससे काफी लाभ होगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश की उन्नति और प्रगति में निजी कंपनियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कृषि में रासायनिक खादों के अधिक प्रयोग से होने वाले नुकसानों पर प्रकाश डाला और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने देशी गाय रखने पर सरकार द्वारा 30,000 रुपये की अनुदान राशि का भी उल्लेख किया, क्योंकि गाय का गोबर प्राकृतिक खेती में उपयोगी होता है। उन्होंने जल संरक्षण के लिए सीधी धान की बुआई को अपनाने की बात कही।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi News