संदीप शर्मा ने संभाला बार प्रधान का कार्यभार
कैथल, 3 मार्च (हप्र)
जिला बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ने सोमवार को विधिवत रूप से कार्यभार संभाल लिया है। बार परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सेशन जज रितु वाईके बहल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं, जबकि अध्यक्षता नव नियुक्त प्रधान संदीप शर्मा ने की। इस अवसर पर एडीजे डा. नंदिता कौशिक, अनुपामिश मोदी, विवेक यादव, अमित गर्ग, प्रिंसीपल जज फैमिली कोर्ट देवेन्द्र सिंंह, एसीजेएम डा. अमनइंद्र सिंह, सीजेएम विनोद कुमार, रितु सचिव डीएलएसए, जेएमआईसी रेखा चौधरी, संदीप कौर, अंकिता महाजन, तुषार शर्मा, प्रिंस कुमार, पब्लिक यूटीलिटी चेयरमैन भूपेद्र नाथ, प्रशिक्षु जज माधव मित्तल, जसमिन, साक्षी मैंगी, गुंजन ठाकुर भी उपस्थित रहे।
पिछली कार्यकारिणी के प्रधान बलजिंदर सिंह मलिक ने जजों का स्वागत किया। उन्होंने नई कार्यकारिणी को भी बधाई दी। अपने संबोधन में मलिक ने कहा कि उनका कार्यकाल बहुत बेहतर रहा जिसमें बार और बेंच के बीच बेहतर तालमेल रहा। उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां भी हाउस के सामने रखी। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि नई कार्यकारिणी भी बेहतरीन काम करेगी और बार-बेंच के संबंधों को बेहतरी से कायम रखेगी। इसके पश्चात पूर्व प्रधान बलजिंद्र मलिक, उप प्रधान विनय गर्ग, सचिव गौरव वधवा, सह सचिव सुमन ठाकुर कोषाध्यक्ष इंद्रजीत माटा ने सैशन जज की उपस्थित में नव नियुक्त प्रधान संदीप शर्मा, उप प्रधान हेमराज वधवा, सचिव सचिन सिंघल, सह सचिव अमित रोहिला और कोषाध्यक्ष दिनेश भाटिया को चाबी सौंपी। इस पर नवनियुक्त प्रधान संदीप शर्मा ने पिछली कार्यकारिणी व सभी वकीलों का आभार व्यक्त किया।