मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संदिग्ध हालात में सिर में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत

05:00 AM Dec 08, 2024 IST

फतेहाबाद, 7 दिसंबर (हप्र)
सिरसा रोड पर धर्मकांटे पर संदिग्ध हालात में सिर में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। फतेहाबाद शहर थाना पुलिस, सीन ऑफ क्राइम की टीमें मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के समय मृतक अपने दोस्त के साथ धर्मकांटे पर मौजूद था। बताया जा रहा है कि जिस रिवॉल्वर से गोली चली है, वह भी उसके दोस्त की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करेगी। जानकारी के अनुसार शिव नगर निवासी 46 वर्षीय मनोज बंसल फतेहाबाद के सिरसा रोड पर धर्मकांटे पर पार्टनरशिप में काम करता था। शहर के पूर्व पार्षद कुलवंत सवणा का पुत्र पलविंद्र उर्फ पम्मा के साथ उसकी दोस्ती थी, जो उसके पास आता-जाता था। बताया जा रहा है कि मनोज अपने दोस्त के साथ सिरसा किसी काम से गया था और शाम को वह वापस लौट आए और धर्मकांटे पर बने कमरे में बैठ थे । बताया जा रहा है कि पलविंद्र के पास पिस्तौल थी और पिस्तौल को लेकर हंसी मजाक व बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पिस्तौल से गोली चल गई, जो सीधे गोली मनोज के सिर पर जा लगी। जिस पर वहां हड़कंप मच गया। पलविंद्र सहित अन्य लोगों के साथ मनोज को अस्पताल ले आया, जहां परिजनों को भी सूचित किया गया। यहां पर डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। गोली किस परिस्थिति में चली अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंचे एसएचओ प्रहलाद सिंह ने बताया कि गोली चलने से व्यक्ति की मौत हुई है। सीन ऑफ क्राइम की टीम जांच करने में जुटी है।

Advertisement

Advertisement