For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संत शिरोमणि कबीरदास की जयंती मनायी

04:57 AM Jun 12, 2025 IST
संत शिरोमणि कबीरदास की जयंती मनायी
भिवानी में बुधवार को कबीदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुु। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 11 जून (हप्र)संत शिरोमणि कबीरदास की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को सिरसा में आयोजित हुए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्थानीय बावड़ी गेट स्थित शिव धानक धर्मशाला से व स्थानीय हनुमान गेट जीतू पाठशाला से श्रद्धालुओं का एक दल विशेष बस द्वारा सिरसा के लिए रवाना हुआ।
Advertisement

इस मौके पर बस को पूजा-अर्चना के बाद रवाना किया गया। इस मौके पर भगवानदास कालिया ने बताया कि संत कबीर की वाणी और उनके सामाजिक समरसता के संदेश को जनमानस तक पहुंचाने के इस प्रयास को लेकर भिवानी के नागरिकों में भी विशेष उत्साह देखा गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धानक जनकल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष संदीप खरकिया ने कहा कि संत कबीर जात-पात, अंधविश्वास को स्वीकार नहीं करते।

Advertisement

Advertisement
Advertisement