नारनौल, 12 फरवरी (हप्र)रविदास महासभा के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय पुरानी सराय स्थित रविदास मंदिर में संत गुरु रविदास महाराज का 648वां जन्म महोत्सव मनाया गया। मुख्यातिथि पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव थे, जबकि अध्यक्षता गुरु रविदास महासभा के प्रधान बलबीर सिंह बबेरवाल ने की। मौके पर महंत बालक दास, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, हैफेड के रेवाड़ी जिला प्रबंधक रामकुमार, मुख्याध्यापिका जयंती महरानियां एवं पीएनबी प्रशिक्षण के डायरेक्टर हेतराम सभ्रवाल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि हमें संत शिरोमणी रविदास जी महाराज के दिखाए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने गुरु रविदास महासभा को शहर में जमीन दिलाने के प्रस्ताव का समर्थन किया और चेयरपर्सन को इसका हवाला देकर इस पर अमल करने की बात कही। चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने कहा कि हम सबको गुरु महाराज के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज को प्रेम एवं भाईचारे से रहना चाहिए। दयानंद स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महासभा ने समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। मौके पर सर्व समाज के प्रधान चंदन सिंह जालवान, महासचिव बिड़दीचंद गोठवाल, सूबेदार फूलसिंह, रामकुमार डहीनवाल, रामचंद्र ग्रोवर, एसडीओ रोहताश, डाॅ. शिवताज सिंह, अशोक दास नारनौलिया व राव पृथ्वी सिंह मौजूद रहे।