For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संत-महात्माओं का अनुसरण कर अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है मोदी-सैनी सरकार : कृष्णपाल गुर्जर

05:10 AM Jun 30, 2025 IST
संत महात्माओं का अनुसरण कर अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है मोदी सैनी सरकार   कृष्णपाल गुर्जर
पलवल के गांव करीमपुर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला व होडल के विधायक हरेन्द्र रामरतन। -हप्र
Advertisement

संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती कार्यक्रम में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री

पलवल, 29 जून (हप्र)

Advertisement

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार संत-महात्माओं के विचारों का अनुसरण करते हुए अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश-प्रदेश में अंत्योदय उत्थान को समर्पित योजनाओं के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं से जोड़ने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के विचार और उनका मार्गदर्शन आज भी हमारे लिए प्रासंगिक है। गुरु रविदास जी ने सदियों पहले समाज को समानता, मानवता, सद्भावना व करुणा का जो संदेश दिया वह हमें युगों-युगों तक प्रेरित करता रहेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर रविवार को पलवल के गांव करीमपुर में संत गुरु रविदास कल्याण समिति द्वारा आयोजित संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उनके साथ मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनैतिक सलाहकार रहे पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला, होडल के विधायक हरेन्द्र रामरतन, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. हरेन्द्रपाल राणा, पूर्व पार्षद महेन्द्र भडाना सहित अनेकों स्थानीय भाजपा नेता मुख्यरूप से मौजूद थे। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका पगड़ी और फूलमालाओं से स्वागत किया। वहीं उन्होंने संत शिरोमणि संत रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनका आशीर्वाद लिया।

Advertisement

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने संत रविदास भवन के निर्माण लिए समिति को 21 लाख रुपए देने की घोषणा की।

गुर्जर के नेतृत्व में पलवल का हुआ अभूतपूर्व विकास : मंगला

मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनैतिक सलाहकार रहे पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला ने केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में पलवल जिले में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री मनोहरलाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल को विकास की जो नई रफ्तार दी है उससे पलवल का नाम विश्व स्तर पर उभरा है।

इस अवसर पर होडल के विधायक हरेन्द्र रामरतन ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की महिमा का बखान करते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

Advertisement
Advertisement