For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संत ने भाईचारे से रहने का संदेश दिया : आदर्शपाल

07:28 AM Feb 24, 2024 IST
संत ने भाईचारे से रहने का संदेश दिया   आदर्शपाल
जगाधरी क्षेत्र के गांव अरनौली में संत गुरु रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री आदर्शपाल को सम्मानित करते अंबेडकर सभा के पदाधिकारी। -निस
Advertisement

जगाधरी, 23 फरवरी (निस)
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री आदर्श पाल सिंह ने शुक्रवार को विधानसभा जगाधरी क्षेत्र के गांव अरनौली में युवा अंबेडकर सभा द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास के 647वें जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर आदर्शपाल ने कहा कि संत गुरु रविदास ने हमेशा जातिवाद को त्याग कर प्रेम से रहने की शिक्षा दी। आदर्शपाल ने कहा कि गुरु महाराज ने उन्नति के लिए श्रम व शिक्षा पर बल दिया। उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास की शिक्षाओं को आत्सात करके ही जीवन को सफल बनाया जा सकता है। आदर्शपाल ने कहा कि आप पार्टी संत-महापुरुषों की शिक्षाओं पर अमल कर काम कर रही है। अंबेडकर सभा की ओर से मुख्य अतिथि आदर्शपाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गांव अरनौली से जगदीश चंद्र, रवि कुमार, फूलचंद प्रधान, रामशरण, श्याम लाल, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, लालजी, मांगाराम, मुकेश कुमार, शीशपाल, बलजीत आदि भी मौजूद रहे।
शोभायात्रा पर की पुष्प वर्षा
जगाधरी (निस) : संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज के 647वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में मंदिर सभा श्री गुरु रविदास भटौली की तरफ से शुक्रवार को शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में सभी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। पूर्व सरपंच राजबीर ने बताया कि शोभायात्रा श्री गुरु रविदास मंदिर से शुरू होकर आसपास के गावों हरिपुर, भोले का माजरा, खेड़ा पावर हाउस, पुलिस लाइन, नालागढ़, गऊशाला कालोनी, रक्षक विहार, विष्णु गार्डन, नालागढ़ का माजरा, सत्संग विहार से होते हुए वापस श्री गुरु रविदास मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा का लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया। इस अवसर पर सभा के पदाधिकारी जय सिंह, श्याम लाल, रामकुमार सिंगला, कमल, सुशील, कमेटी के प्रधान विजय मालीया, गोपीचंद, सागर सिंगला, जसबीर, देवीचंद जातिराम, सुरेन्द्र कुमार, अभिषेक, मुकेश ,राजन, संजीव कुमार, जौहरी लाल, सतीश आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement