संत धन्ना भगत की शिक्षा और संदेश की वर्तमान में जरूरत : कृष्ण बेदी
नरवाना, 5 मई (निस)
हरियाणा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि समाज को महापुरुषों ने समय-समय पर समरसता और भाईचारा का संदेश दिया और रूढ़िवादिता को छोड़ नये मूल्यों के साथ सभ्य जीवन का संकल्प दिया। ऐसे महापुरुष मानसिक और आत्मिक तौर पर नि:स्वार्थ भाव से जीवनपर्यन्त भक्तिरत रहे। इष्ट देव की भक्ति में उनका सिद्धि प्राप्त करने का कोई लालच नहीं था। इसी नि:स्वार्थ भक्ति भाव के परिणामस्वरूप उन सभी संत महापुरुषों को सिद्धि प्राप्त हुई। इनमें संत श्री धन्ना भगत अग्रणी महापुरुषों की श्रेणी में आते हैं। कैबिनेट मंत्री बेदी सोमवार को संत शिरोमणि धन्ना भगत के जन्मोत्सव पर गांव दनौदा खुर्द में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे ।
अपने संबोधन में बेदी ने कहा कि धन्ना भगत सादगी के प्रतीक थे और उनकी नि:स्वार्थ भक्ति आज भी समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। कार्यक्रम में पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री ने सर्वप्रथम जीजाणा धाम पर स्थापित धन्ना भगत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने उपस्थित जनसमूह को धन्ना भगत की जन्मोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि संत-महात्माओं, ऋषि-मुनियों और गुरुओं ने भूली-भटकी मानवता को जीवन का सही मार्ग दिखाया है। ऐसी महान विभूतियों की शिक्षाएं पूरे मानव समाज की धरोहर हैं। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने संत शिरोमणि धन्ना भगत कमेटी द्वारा रखी मांगों पर घोषणा करते हुए कहा कि तालाब की चारदीवारी और लंगर हाल (शैड) का निर्माण जल्द ही कराया जाएगा।
कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ, फूल मालाएं, शॉल, पगड़ी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर कैबिनेट मंत्री बेदी का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही आयोजकों द्वारा संत शिरोमणि धन्ना भगत के जन्म उत्सव पर विशाल रागनी कार्यक्रम एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बिनैण खाप के प्रधान रघवीर नैन, उपप्रधान भगतराम, रंगीराम धमतान, मंडल अध्यक्ष सत्यवान शर्मा, सरपंच किताबो देवी, सरपंच जितेंद्र, रामनिवास, मियां सिंह, अनिल, सुरेश दनौदा, नरेश पहलवान, ईश्वर सिंह, राममेहर नंबरदार, राजेश शर्मा एडवोकेट, सुरेंद्र नंबरदार, मनदीप चहल, बीरू सरपंच, गायक बिन्दर, बलजीत सिंह, रामनिवास, रामकला, मास्टर ज्ञानी राम, सतीश, रणधीर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।