संत धन्ना भगत की जयंती पर राज्यस्तरीय समारोह श्रद्धा, संस्कृति की अनुपम मिसाल होगा : कृष्ण बेदी
नरवाना, 19 अप्रैल (निस)
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने आज हरियल लोक निर्माण विश्राम गृह नरवाना में लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। कृष्ण बेदी संत महापुरुष सम्मान एवं विचार-प्रसार योजना के तहत सर्व जातीय दाड़न खाप चबूतरा पालवां के 20 अप्रैल को उचाना बस स्टैंड के पास राज्यस्तरीय समारोह का स्थल की तैयारयों का जायजा लेने के बाद नरवाना पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि साल 2023 में नरवाना के गांव धरौदी में संत धन्ना भगत की जयंती पर राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था। सर्व जातीय दाड़न खाप ने इस बार समारोह उचाना में मनाए जाने का आग्रह किया था, इसलिए इस बार यह आयोजन उचाना की धरती पर हो रहा है। यह आयोजन श्रद्धा और संस्कृति की अनुपम मिसाल होगा। समारोह स्थल की जानकारी लेने के बाद बेदी ने कहा कि समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि पहुंच रहे हैं तो कार्यक्रम के संयोजक राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला है।
उन्होने कहा कि यह एक सामाजिक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य संत धन्ना भगत के जीवन-दर्शन और सामाजिक समरसता को हर नागरिक तक पहुंचाना है। समारोह के माध्यम से जन-जन तक संत धन्ना भगत द्वारा दी गई शिक्षाओं को पहुंचाया जाएगा तो उनके जीवन के बारे में भी लोगों को जानने का मौका मिलेगा। समारोह में संत-महात्मा, खापों के प्रतिनिधि भी पहुंचेंगे। गांव-गांव जाकर समारोह को लेकर लोगों को निमंत्रण दिया गया है। उन्होंने कहा कि समारोह में इस बार काफी संख्या में लोग पहुंचेंगे जिसे यह ऐतिहासिक समारोह बनेगा। मौके पर नरवाना मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, सुशील शास्त्री, तेजपाल शर्मा, मोहनलाल गर्ग, रिछपाल शर्मा, ईश्वर गोयल, राजेश शर्मा एडवोकेट, हंसराज समैण, प्रमोद शर्मा, विरेन्द्र नैन, कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव मनोज कुमार, मीडिया प्रभारी संजय बल्हारा, निजी सहायक जसबीर नैन, सुरेश पांचाल मौजूद रहे।