For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संत कबीर भारतीय संस्कृति के संवाहक और इतिहास के अनमोल रत्न : नायब सैनी

08:18 AM Jun 12, 2025 IST
संत कबीर भारतीय संस्कृति के संवाहक और इतिहास के अनमोल रत्न   नायब सैनी
सिरसा में बुधवार को संत कबीर दास के चित्र पर पुष्प अर्पित करते मुख्यमंत्री नायब सैनी। -हप्र
Advertisement

आनंद भार्गव/हप्र
सिरसा, 11 जून
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती के अवसर पर सफाई कर्मियों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए उनके मासिक वेतन में 2100 रुपये की वृद्धि की घोषणा की। इसके अलावा, सिरसा में बन रहे संत सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का नशा मुक्ति केंद्र बनाने की भी घोषणा की। साथ ही, डबवाली में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में 10 बेड की संख्या को बढ़ाकर 30 बेड करने और ऐलनाबाद के सरकारी अस्पताल के पास 30 बेड का नया नशा मुक्ति केंद्र बनाने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री बुधवार को संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार प्रसार योजना के तहत जिला सिरसा में आयोजित संत शिरोमणि कबीर दास जयंती राज्यस्तरीय समारोह में उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 31 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने संकल्प पत्र में सफाई कर्मियों के वेतन को चरणबद्ध तरीके से 5 सालों में 26 हजार तक बढ़ाने का संकल्प लिया है, इसके लिए सरकार कटिबद्ध है। संकल्प पत्र में जो हमने कहा है उसे हम पूरा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संत कबीर भारतीय संस्कृति की ‘सर्वधर्म समभाव’ और ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ परम्परा के संवाहक और इतिहास के अनमोल रत्न थे। उनका जन्म ऐसे समय में हुआ, जब हमारा समाज अंधविश्वास, जात-पात और रूढ़िवादी परम्पराओं में जकड़ा हुआ था। संत कबीर ने अपने कर्म से वंदनीय स्थान प्राप्त किया। वे अपने समय के सबसे साहसी समाज-सुधारक थे। उन्होंने सभी धर्मों की कुरीतियों और रूढ़ियों पर कड़ी चोट की।

Advertisement

हर वर्ग का कल्याण कर रही सरकार : सुनीता दुग्गल

कार्यक्रम की संयोजक पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वर्षों से शोषित और वंचित समाज को एक नई पहचान, एक नई ताकत दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार जन सेवा के लिए समर्पित रहते हैं और ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना से हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने संत कबीर की शिक्षाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस तरह संत कबीर ने जात-पात के भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता को सर्वोपरि माना, उसी भावना से मुख्यमंत्री पूरे समाज को साथ लेकर चल रहे हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, रणबीर गंगवा, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, विधायक कपूर वाल्मीकि, रणधीर पनिहार, स्वामी स्वदेश कबीर, पूर्व मंत्री अनूप धानक, पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली, पूर्व विधायक दुड़ाराम, गोबिंद कांडा, जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह, धानक जनकल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष संदीप खरकिया सहित अन्य उपस्थित रहे।

सीएम ने डीएससी समाज को दिया हक : कृष्ण कुमार बेदी

सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि संत कबीर जैसे महापुरुषों की शिक्षाएं आज के समाज के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं। उन्होंने सत्य, समानता, भाईचारे और मानवता का संदेश दिया, जिसे जन-जन तक पहुँचाना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला अगस्त माह में आया था और सबसे पहले डीएससी समाज के हक में फैसला लागू करने का निर्णय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने किया।

Advertisement

संत कबीर की राह पर चल रही है सरकार : प्रदेशाध्यक्ष

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल कौशिक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन केवल महापुरुष की जयंती का नहीं है, बल्कि एक ऐसे युगपुरुष की स्मृति का दिन है, जिन्होंने समाज को जात-पात और भेदभाव से ऊपर उठाकर समरसता का मार्ग दिखाया

Advertisement
Advertisement