For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संत कबीर के विचारों को आदर्श मानकर जीवन में आगे बढ़ें : दीपेंद्र हुड्डा

04:25 AM Jun 15, 2025 IST
संत कबीर के विचारों को आदर्श मानकर जीवन में आगे बढ़ें   दीपेंद्र हुड्डा
सोनीपत के गांव गोरड़ में शिरोमणि संत कबीर दास आश्रम की आधारशिला रखते सांसद दीपेंद्र हुड्डा। साथ हैं पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार एवं अन्य। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 14 जून (हप्र)
रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शनिवार को गोरड़ गांव में संत कबीर जयंती समारोह में संत कबीर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने लोगों आह्वान किया कि संत कबीर के विचारों को आदर्श मानकर जीवन में आगे बढ़ें, इससे न केवल अपना बल्कि समाज का भी भला होगा।

Advertisement

शनिवार को नि:स्वार्थ कबीर सेवा समिति द्वारा गोरड़ गांव में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शिरोमणि संत कबीर दास आश्रम की आधारशिला रखने के उपरांत समारोह को संबोधित करते हुए ने कहा कि 15वीं शताब्दी में उनकी वाणी के हर शब्द आज तक सुनाई देते हैं। उनके आदर्श, उनकी वाणी का प्रकाश हमारे समाज को हमेशा रास्ता दिखाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि संत कबीर के दोहों में समुद्र जैसी गहराई है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि संत कबीर के विचारों और उनके दोहों को आदर्श मानकर जीवन में आगे बढ़ें।

सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि समानता के पक्षधर कबीर दास ने सिखाया कि मनुष्य-मनुष्य में भेद नहीं किया जा सकता। आज जब हम किसी अस्पताल में जाते हैं और खून की जरुरत पड़ती है तो किस जाति का खून है ये नहीं देखा जाता। जब भगवान ने इंसान में फर्क नहीं किया तो फर्क करने वाले हम कौन होते हैं। संत कबीर दास के दोहे आज भी हम सब के लिए प्रासंगिक हैं। संत कबीर के विचार सदा हम सबके मार्गदर्शक बने रहेंगे।

Advertisement

इस अवसर पर बरोदा से विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व विधायक जयवीर वाल्मीकि, पूर्व विधायक सुरेंद्र पवार, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, सुरेंद्र शर्मा, जोगेंद्र दहिया, मनोज रिढाऊ, मनोज बागड़ी, जयदीप धनखड़, जोगेंद्र आंतिल, जितेंद्र जांगड़ा, शमशेर सिलाना, संजय बड़वासनी, रमेश चेयरमैन, सुषमा पार्षद, अंजू बाला खटक, दयानंद वाल्मीकि, ऋतुराज प्रधान आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement