मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संत कबीर की शिक्षाएं आज भी प्रासंिगक : राजीव जैन

04:07 AM Jun 22, 2025 IST
सोनीपत में शनिवार को संत कबीर दास की प्रतिमा को नमन करते मेयर राजीव जैन। -हप्र

सोनीपत, 21 जून (हप्र)
‘ऐसी वाणी बोलिये मन का आपा खोय, औरन को शीतल करे खुद भी शीतल होय’। संत कबीर दास के इस दोहे का उल्लेख करते हुए मेयर राजीव जैन ने संत कबीर को नमन किया और कहा कि उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए न केवल अपना बल्कि समाज का भी भला कर सकते हैं। सुंदर सावरी स्थित कबीर भवन में शनिवार को धानक समाज कबीर संघ के तत्वावधान में संत कबीर की प्रतिमा स्थापना से पूर्व ढोल, बाजों के साथ नगर परिक्रमा करवाई गई। नगर परिक्रमा शोभा यात्रा जिन मार्गों से होकर गुजरी वहां दुकानदारों ने पुष्प वर्षा करके संत कबीर को नमन किया। मेयर राजीव जैन ने कहा कि संत कबीर एक क्रांतिकारी संत थे, जिन्होंने सदैव अंधविश्वास का विरोध किया। संत कबीर ने व्यर्थ के पाखंडवाद का विरोध करते हुए लोगों का उचित मार्गदर्शन किया। उन्होंने समाज में फैली बुराइयों का भी विरोध किया। आज भी हमारे समाज में इस प्रकार की सामाजिक बुराई मौजूद हैं, जिनको जड़ से खत्म किया जाना चाहिए। इस मौके पर पार्षद हरि प्रकाश सैनी, प्रधान रामपति, सत्यवान लडवाल, सुभाष, भूप सिंह, अजय सोलंकी, सुरेश, रामपाल बागड़ी, विनीत लडवाल समेत अनेक लोग
मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement