For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संतों की बाणी को सुनकर करें चिंतन और मनन : संत कंवर साहेब

04:57 AM Jun 30, 2025 IST
संतों की बाणी को सुनकर करें चिंतन और मनन   संत कंवर साहेब
भिवानी में रविवार को सत्संग में प्रवचन देते संत कंवर साहेब महाराज। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 29 जून (हप्र)परमसंत सतगुरु कंवर साहेब जी महाराज ने दिनोद गांव में स्थित राधास्वामी आश्रम में साध संगत के समक्ष फरमाया कि संतों की बाणी को सुनकर उसका चिंतन और मनन किया जाना चाहिए क्योंकि ये अनुभव की बाणी है। संतों के दरबार में बारम्बार जाना चाहिए, क्योंकि इससे आपका अभ्यास बनेगा और जगत जाल की भूल नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि माया भक्ति से मोह भंग करती है। काल हमेशा घात लगाए बैठा है, जो जीव इस संसारी जेल से निकल कर सतगुरु सतनाम और सत्संग की तरफ चलता है तो काल उसे अनेक प्रलोभन देता है। ये प्रलोभन आपको भक्ति से विमुख करेंगे। इस विमुखता को हम संत के बार बार दर्शन से और उनके संग को बार बार करने से टाल सकते हैं।
Advertisement

Advertisement
Advertisement