For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान से दिया फिटनेस का संदेश

05:00 AM Jun 02, 2025 IST
‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान से दिया फिटनेस का संदेश
सोनीपत में साइकिलिंग करके स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जनमानस को जागरूक करते दो बार के पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सुमित आंतिल व अन्य खिलाड़ी। -हप्र
Advertisement
सोनीपत, 1 जून (हप्र)भारतीय खेल प्राधिकरण के उत्तरी क्षेत्रीय केंद्र (साई), चौहान जोशी में रविवार को ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान चलाया गया। यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जनमानस को जागरूक करने का माध्यम बन रहा है, बल्कि सामुदायिक सहभागिता और राष्ट्र निर्माण की भावना को भी सशक्त करता दिखा।
Advertisement

साई केंद्र की सहायक निदेशक मीता भारद्वाज ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण व बेहतर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर रविवार को ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इससे लोग प्रेरित होकर पर्यावरण की सुरक्षा में अपना योगदान देते हुए फिट बने रहें। साई केंद्र व 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी के साथ मिलकर अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देगा, बल्कि रचनात्मक रूप से सोचने और अपने समुदायों में सार्थक योगदान देने के लिए भी प्रेरित करेगा।

साई के उप निदेशक गौरव रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वस्थ जीवनशैली पर जोर दे रहे हैं। मोटापे और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के विरुद्ध किए गए आह्वान से प्रेरित इस पहल का उद्देश्य समाज में सतत एवं सक्रिय जीवन शैली को बढ़ावा देना रहा।

Advertisement

कार्यक्रम में पद्मश्री तीरंदाज दीपिका कुमारी, पद्मश्री कोच पूर्णिमा महतो, पैरालंपिक में दो बार के गोल्ड मेडलिस्ट ज्वेलिन थ्रोअर सुमित आंतिल, विश्व चैंपियन एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित ओजस देवताले, एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट तीरंदाज अदिति स्वामी, प्रसिद्ध पैरालंपियन सुंदर गुर्जर और पुष्पेंद्र, एनसीसी से मेजर संजय श्योराण मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement