मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संजीव कौशल की अगुवाई में सातवां वित्त आयोग गठित

05:00 AM Jun 29, 2025 IST

चंडीगढ़, 28 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

हरियाणा की नायब सरकार ने सातवें वित्त आयोग का गठन कर दिया है। हरियाणा के मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए और वर्तमान में हरियाणा बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड के चेयरमैन संजीव कौशल को आयोग का अध्यक्ष जबकि आईएएस अधिकारी डॉ़ अंशज सिंह को आयोग को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। आयोग में बाकी सदस्यों की नियुक्ति सरकार बाद में करेगी।

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पंचायती राज संस्थाओं – जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों में फंड के बंटवारे को लेकर आयोग अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी। इनमें विभिन्न प्रकार के टैक्स, ड्यूटी, टोल व फीस आदि शामिल हैं। इसी तरह स्टेट फंड से पंचायती राज संस्थाओं को अलॉट होने वाले बजट को लेकर भी आयोग रिपोर्ट में सिफारिशें करेगा।

Advertisement

सरकार ने इस आयोग का गठन इसीलिए किया है ताकि प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके। स्वर्ण जयंती हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ राजकोषीय प्रबंधन के पंचकूला स्थित कार्यालय में ही आयोग के लिए अलग से दफ्तर बनेगा। आयोग को 31 मार्च, 2026 तक राज्यपाल को अपनी रिपोर्ट देनी होगी। आयोग अपनी रिपोर्ट में पांच वर्षों 2026-27 से 2030-31 तक का रोडमैप बनाकर देगा।

Advertisement