संजय सिंगला बने मंडी प्रधान, विधायक ने दी बधाई
06:00 AM Mar 25, 2025 IST
भिवानी (हप्र) : स्थानीय पुरानी अनाज मंडी स्थित अग्रसेन भवन में संजय सिंगला को सर्व समिति से मंडी प्रधान बनाए जाने पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने की। संजय सिंगला ने कहा कि व्यापारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी और प्रशासन से मिलकर समस्याओं का हल निकाला जाएगा। पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने संजय सिंगला को प्रधान बनने पर बधाई देते हुए कहा कि सर्वसम्मति से प्रधान चुनना भरोसे का प्रतीक होता है। उन्होंने व्यापारी भाइयों से अपील की कि वे भी इसी तरह सर्वसम्मति से काम करें। नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने भी संजय सिंगला को बधाई दी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement