मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संजय टंडन ने जय शाह को आईसीसी चेयरमैन बनने पर दी बधाई

05:22 AM Jan 13, 2025 IST
यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन आईसीसी के नवनिर्वाचित चेयरमैन जय शाह को बधाई देते हुए। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 12 जनवरी (हप्र)
यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने रविवार को मुंबई में बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में आईसीसी के नवनिर्वाचित चेयरमैन जय शाह को बधाई दी। उन्होंने बीसीसीआई के नए सचिव देवजीत सैकिया और कोषाध्यक्ष प्रभजीत सिंह भाटिया से भी मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं। बैठक में टंडन ने यूटीसीए को मजबूत बनाने और चंडीगढ़ की क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। उन्होंने नशीली दवाओं के दुरुपयोग से युवाओं को दूर रखने और गली क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए यूटीसीए की पहल पर एक कॉफी टेबल बुक भेंट की। यह पुस्तक गली क्रिकेट से पेशेवर मंच तक पहुंचाने के प्रयासों को रेखांकित करती है। टंडन ने यूटीसीए की पांच साल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए क्रिकेट के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और टूर्नामेंट आयोजन में संगठन की भूमिका को रेखांकित किया।

Advertisement

Advertisement