रेवाड़ी, 2 जनवरी (हप्र) बावल क्षेत्र के गांव नांगल तेजू के बस स्टेंड पर 3 माह पूर्व 37 वर्षीय संजय की ईंट-पत्थर मारकर की गई निर्मम हत्या को लेकर अभी तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिससे गांव के लोगों व परिजनों में भारी रोष है। गुरुवार को गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में पांच गांवों की पंचायत हुई जिसकी अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि भीम सिंह ने की।ईंट-पत्थर मारकर की थी हत्यासरपंच प्रतिनिधि भीम सिंह ने कहा कि तीन माह पूर्व तीन बच्चों के पिता संजय की गांव के बस स्टैंड पर ईंट-पत्थर मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का केस दर्ज होने के बावजूद पुलिस अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं निकाल पाई है। जिससे लोगों में रोष है। आज गांव नांगल तेजू, शाहपुर, धरचाणा, नांगल उगरा व शेखपुर की पंचायत बुलाई गई। जिसके पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को लेकर रोष व्यक्त की गई और मांग की गई कि आरोपियों की गिरफ्तारी कर पीडि़त परिवार को तुरंत न्याय प्रदान किया जाए।एसपी-डीसी को देंगे ज्ञापनउन्होंने कहा कि शुक्रवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल रेवाड़ी जिला सचिवालय पहुंचकर जिला पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे। तत्पश्चात आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जाएगी। पंचायत में एक 31 सदस्यीय संघर्ष समिति का गठन भी किया गया।