गुरतेज सिंह प्यासा/ निससंगरूर, 21 अप्रैलसंगरूर जिले में घाबदां स्थित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र से 13 नशेड़ी मरीज भाग निकले हैं। करीब छह महीने पहले भी इस केंद्र से आठ नशेड़ी मरीज भाग गये थे।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नशा मुक्ति केंद्र में बीती रात जब खाना परोसा जा रहा था, तब 13 मरीज खाना परोसने वालों को धक्का देकर भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।वहीं, केंद्र के डॉक्टर व अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से बचते रहे। डाॅ. ईशान प्रकाश से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि वह किसी काम से बाहर गये हैं और सुबह जांच कर जानकारी देंगे। बाद में संपर्क किये जाने पर उन्होंने कहा कि थोड़ी देर बाद बताएंगे। नशा मुक्त केंद्र के मैनेजर अवतार सिंह से बात की गयी तो उन्होंने मरीजों के भागने की पुष्टि की और कहा कि वह अपने घरेलू काम से बाहर गये हुए थे। सदर संगरूर पुलिस स्टेशन प्रमुख कश्मीर सिंह ने कहा कि वह अदालत गये थे और उन्हें इस घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।गौर हो कि केंद्र में इस तरह की पहले हुई घटनाओं के बाद प्रबंधक व प्रशासन का कहना था कि समुचित व्यवस्था कर दी गयी है, केंद्र की दीवारें ऊंची कर दी गयी हैं और ग्रिल लगा दी गयी है। सवाल उठता है कि इन व्यवस्थाओं के बावजूद मरीज यहां से कैसे भाग निकलते हैं।