For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संगम में डुबकी मात्र नहीं बल्कि ज्ञान से मिलता है मोक्ष : रवि शंकर

04:21 AM Feb 19, 2025 IST
संगम में डुबकी मात्र नहीं बल्कि ज्ञान से मिलता है मोक्ष   रवि शंकर
जींद में श्री श्री रवि शंकर को सुनने के लिए उमड़ा विशाल जनसमूह।-हप्र
Advertisement

जींद, 18 फरवरी (हप्र)

Advertisement

आध्यात्मिक गुरु आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर मंगलवार को जींद में महाकुंभ पर संगम में डुबकी लगाने से मोक्ष प्राप्ति से लेकर हिंदू विवाह अधिनियम में संशोधन और खेती से जुड़े कई अहम मसलों पर खुलकर बोले। उन्होंने कहा कि मोक्ष केवल महाकुंभ पर संगम में डुबकी लगाने मात्र से नहीं मिल जाता। मोक्ष प्राप्त करने के लिए ज्ञान जरूरी है। महाकुंभ में जो संत महात्मा आए हैं, उनका ज्ञान ही मोक्ष प्राप्त करने का रास्ता है। उन्होंने कहा कि एक गांव और एक गोत्र में शादी नहीं होनी चाहिए। नस्ल बचाने के लिए जरूरी है कि एक गांव और एक गोत्र में शादी नहीं हो और युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जाए। श्री श्री रवि शंकर मंगलवार दोपहर बाद जींद की श्री धाम सोसायटी में आयोजित फसल बचाओ, नस्ल बचाओ महासम्मेलन में हजारों लोगों से रूबरू होने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक गोत्र और एक गांव में शादी नहीं करने के पीछे रूढ़िवाद नहीं है। इसके पीछे वैज्ञानिक सोच है। मेडिकल साइंस कहती है कि एक गोत्र और एक गांव में शादी करने से संतान कमजोर होती हैं। नस्ल बचाने के लिए जरूरी है कि एक गांव और एक गोत्र में शादी नहीं हो। एक गांव और एक गोत्र में शादी पर रोक लगाने के लिए खाप पंचायतों की हिंदू विवाह अधिनियम में संशोधन की मांग का वह समर्थन करते हैं। मंगलवार को जींद की श्री धाम सोसायटी में आयोजित ‘फसल बचाओ, नस्ल बचाओ’ सम्मेलन में श्री श्री रवि शंकर को सुनने और देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे। श्री श्री रवि शंकर के स्वागत में आयोजकों ने पूरे शहर को उनके होर्डिंग्स से पाट दिया था। इस आयोजन को सफल बताते हुए आयोजक मंडल के सदस्य दयाकिशन गिल और नरेश जागलान ने कहा कि यह सम्मेलन हर लिहाज से ऐतिहासिक रहा।

हरियाणा पहलवानों और खिलाड़ियों की धरती

Advertisement

श्री श्री रवि शंकर ने हरियाणा को खिलाड़ियों की धरती बताते हुए कहा कि यह सिलसिला जारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब ‘कैंसर की खेती’ छोड़कर जैविक खेती अपनानी होगी। कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग को अब छोड़ना होगा। युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए जागरूकता अभियान बहुत जरूरी है। इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने भी नशा मुक्ति पर जोर दिया।

Advertisement
Advertisement