For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संकल्प और समर्पण के आगे कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं : डाॅ. धनाना

04:10 AM Jun 03, 2025 IST
संकल्प और समर्पण के आगे कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं   डाॅ  धनाना
भिवानी में आईएएस अधिकारी स्वाति फौगाट को सम्मानित करते डाॅ. फूल सिंह धनाना। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 2 जून (हप्र)
Advertisement

यूपीएससी की परीक्षा में 306वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनी गांव मोड़ी की बेटी स्वाति फौगाट का सेक्टर-13 में सेक्टरवासियों ने सम्मानित किया। इस मौके पर दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामकिशन शर्मा व डाॅ. फूल सिंह धनाना ने कहा कि स्वाति एक साधारण किसान परिवार से हैं।

स्वाति ने यह साबित कर दिखाया है कि अगर संकल्प और समर्पण हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता केवल एक स्वाति की नहीं, बल्कि उस सोच की जीत है जो बेटियों को आगे बढ़ाने की हिमायत करती है। उन्होंने गांव की यह बेटी अब ना सिर्फ अपने परिवार की, बल्कि देशभर की बेटियों की प्रेरणा बन चुकी है।

Advertisement

उन्होंने स्वाति फौगाट को सम्मानित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्वाति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों सहित गुरुजनों को दिया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन विजय पंचगांवा, प्रधान संदीप तंवर, कमल प्रधान, पार्षद सूर्या, प्रधान दिलबाग सांगवान, राजपाल आईजी, प्रधान धर्मबीर नेहरा, सुरेंद्र ठेकेदार, डीएसपी जगबीर बामला, प्रकाश ठेकेदार, पार्षद संदीप यादव भी मौजूद रहे तथा स्वाति फौगाट को बधाई दी।

Advertisement
Tags :
Advertisement