हांसी, 27 मई (निस)श्री श्याम मंदिर के 53वें श्री श्याम महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को शहर के मुख्य बाजारों में एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें 1251 श्रद्धालु महिलाओं ने श्री श्याम का जयघोष करते हुए मंदिर परिसर से एक जैसी वेशभूषा में कलश उठाये। कलश यात्रा का नेतृत्व श्री श्याम मित्र मंडल के प्रधान जगदीश मित्तल व अध्यक्षता अरुण मित्तल और उनकी धर्मपत्नी सुरेखा मित्तल दिल्ली वालों ने की। कलश यात्रा का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया और दुकानदारों ने विभिन्न प्रकार की स्टालें लगाकर भक्तों को व्यंजन, ठंडा व मीठा पानी पिलाया।श्री श्याम मित्र मंडल के प्रधान जगदीश मित्तल ने बताया कि श्री श्याम महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में बहुत उत्साह है कल बुधवार को भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। 29 मई को शहर में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकलेगी। यात्रा में इस्कान बहादुरगढ़, रोहतक और हिसार के भक्त हरिराम नगर संकीर्तन करेंगे। 30 मई को श्री श्याम रथ सवारी निकलेगी। रथ सवारी के दौरान मंदिर प्रांगण से तोरणद्वार तक भव्य इलेक्ट्रिक आतिशबाजी की जाएगी और 31 मई को पीसीएसडी स्कूल के प्रांगण में विशाल श्री श्याम जागरण का आयोजन किया जाएगा।1 जून को आयोजित एक शाम सांवरे के नाम में साध्वी पूर्णिमा श्याम भक्तों को अपने गीतों से सराबोर करेंगी। आज मंदिर में श्याम नाम की मेहंदी के मौके पर प्रधान जगदीश राय मित्तल, विनय जैन, भागवत स्वरूप सिंगल, महेन्द्र गर्ग, गौरव जैन, लछमी कांत गर्ग, अनिल गोयल, राघव गोयल (प्रवक्ता ) सहित काफी संख्या में श्याम भगत उपस्थित रहे।