जींद, 12 जनवरी (हप्र) श्री श्याम मंदिर, बनखंड महादेव मंदिर में श्री श्याम बाबा का संकीर्तन शनिवार देर रात्रि हुआ। संर्कीतन में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल, साड़ी एसोसिएशन के प्रधान सावर गर्ग, मैन बाजार से पवन बंसल, महात्मा गांधी संस्थान के शाईनिंग स्टार के अध्यक्ष मनजीत भोंसला, मां बनभौरी सेवा समिति के प्रधान सुनील गोयल, श्री खाटू श्याम जी परिवार के अध्यक्ष कपिल देव, युवा मित्र मंडल के प्रधान पवन सिंगला, गोपाल जिंदल, सुनील गर्ग, सतीश गोयल, राजेश गोयल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस संकीर्तन में महिला श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमडी। संकीर्तन में महिलाएं श्याम बाबा के भजनों पर थिरकती नजर आई।इस संकीर्तन का आयोजन श्री खाटू श्याम जी परिवार के सदस्य सोनू जैन व सतीश जैन द्वारा किया गया। संकीर्तन में सोनीपत से आई भजन गायिका प्राची सखी, जींद से रोहित राजपूत और श्याम ब्रदर्स इत्यादि कलाकारों ने श्री श्याम बाबा के भजनों का गुणगान किया। श्रद्धालु श्याम बाबा के भजनों पर खूब थिरके। महिलाएं भी खूब थिरकी, जिसके चलते पूरा माहौल श्याममय हो गया।