श्री श्याम बाबा का फाल्गुन सतरंगी मेला शुरू, उमड़ा भक्तों का सैलाब
विनोद लाहोट/निस
समालखा, 2 मार्च
चुलकाना धाम स्थित श्री श्याम बाबा के ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर का फाल्गुनी सतरंगी उत्सव रविवार से शुरू हो गया। श्री श्याम बाबा का मुख्य उत्सव 9 से 11 मार्च को मनाया जाएगा। फाल्गुनोत्सव के पहले दिन चुलकाना धाम में समालखा, पानीपत, सोनीपत, जींद, मेरठ, शामली, बागपत, करनाल व दिल्ली आदि अनेक स्थानों से श्री श्याम बाबा की निशान यात्राएं पहुंची। दिनभर समालखा से चुलकाना धाम तक श्याम बाबा के जयकारे गूंजते रहे। धाम पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में पहुंची।
श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारे का आयोजित किए गए। पानीपत से वृंदावन ट्रस्ट व खाटू श्याम ट्रस्ट के सौजन्य से निकली श्री श्याम बाबा की ध्वज यात्रा में शामिल हजारों श्याम भक्त हाथों में बाबा का निशान उठाये जय श्री श्याम के जयकारे लगाते हुए जीटी रोड, रेलवे रोड, चुलकाना रोड से होते हुए बाबा के दरबार मे पहुंचे। वृंदावन ट्रस्ट ने बनवाया गया 11 किलो चांदी का ध्वज श्री श्याम बाबा मंदिर की चोटी पर स्थापित किया गया। जिस प्रकार राजस्थान के खाटू धाम पर सूरजगढ़ का निशान चढ़ता है, उसी प्रकार चुलकाना धाम में पानीपत का निशान मंदिर के शिखर पर चढ़ाया गया। फाल्गुनोत्सव में उमड़े भक्तों के सैलाब को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखा। मंदिर परिसर व बाहर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल बड़ी संख्या में मौजूद रहा।