For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

श्री शिव महापुराण कथा में सुनाया नारद मोह और भक्ति का वर्णन

04:57 AM Dec 04, 2024 IST
श्री शिव महापुराण कथा में सुनाया नारद मोह और भक्ति का वर्णन
कालांवाली में मंगलवार को श्री शिव महापुराण कथा में प्रवचन करते कथा व्यास आचार्य रजनीश। -निस
Advertisement

कालांवाली, 3 दिसंबर (निस)

Advertisement

शहर के श्री शिवबाड़ी मंदिर में 10वें मूर्ति स्थापना के अवसर पर श्री शिव महापुराण कथामृत का आयोजन किया जाएगा। 2 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर आयोजित होने वाली श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन आचार्य रजनीश कथा व्यास और श्री कान्त यज्ञाचार्य ने नारद मोह और उनकी भक्ति का वर्णन किया।

आचार्य ने बताया कि मानव जीवन के कल्याण के लिए पुराण में नारद भक्ति क्रमश: श्रवण, कीर्तन, स्मरण, वंदना, पूजन और आत्म निवेदन का मार्ग है। इस दौरान आचार्य ने यज्ञदत्त की कथा सुनाते हुए बच्चों को संस्कारित और सदाचारी बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि शिव भक्ति से जीवन में यश, बल, बुद्धि, विद्या और दीर्घ आयु के साथ ही सुख समृद्धि भी प्राप्ति होती है। कथा में राजकुमार जिंदल, मोहन लाल जिंदल, नीरज बांसल, राजेश भल्ला, पवन जिंदल, एडवोकेट एसके गर्ग, सुभाष अरोड़ा, विकास गर्ग, हन्नी बांसल, कृष्ण गर्ग, ओमप्रकाश बांसल, दीपक बांसल, प्रदीप काका सहित कई श्रद्वालु मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement