श्री राम दरबार स्थापन महोत्सव धूमधाम से मनाया
02:18 AM Jan 23, 2025 IST
पानीपत, 22 जनवरी (वाप्र) सनौली रोड स्थित श्री भीम गोड्डा मन्दिर में प्रथम श्री राम दरबार स्थापना समारोह के अवसर पर श्री राधा नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि भगवान दास रामदेव द्वारा ज्योति प्रज्वलन के साथ हुई। तत्पश्चात श्री राधा वल्लभ सत्संग परिवार से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक रवि आहुजा ने श्री राधा एवं श्री कृष्ण जी के भजन जिनमें ‘हे री सखी मोरे पिया घर आए, भाग लगे इस आँगन को’, ‘ऐसा क्या काम किया मैंने तेरा, जो मेरा हाथ तूने थाम लिया’ आदि भजन गाकर उपस्थित भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मंच संचालन वेद बांगा ने किया।
Advertisement
इस अवसर पर प्रधान जोगिन्द्र कमल ने कहा कि पिछले वर्ष अयोध्या के श्री राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ही हमारे मंदिर श्री भीम गोड्डा में राम दरबार की स्थापना हुई थी इसलिए आज का दिन हमारे लिए बहुत विशेष है। इसके अतिरिक्त मंदिर में स्थापित राधा कृष्ण की प्रतिमा भारत विभाजन के समय पश्चिमी पंजाब (अब पाकिस्तान) से लाई गई थी। इस अवसर पर ओम प्रकाश रेवड़ी, चुन्नी लाल चुघ, चुन्नी लाल लखीना, सोहन लाल रेवड़ी, ईश जुनेजा, वेद कमल, पवन जुनेजा, बालकिशन रेवड़ी, जीत लाल जुनेजा, मिन्टु चुघ, जितेन्द्र जुनेजा, तनसुख चुघ, संजय रामदेव, सुन्दर चुघ, किशन नारंग, पं. मुकुन्द शर्मा, अमित रामदेव, सागर रेवड़ी, टाहला राम रामदेव, बोधराज जोग, कुशु जुनेजा, लव जुनेजा, विजय चौधरी, स्वप्निल जुनेजा आदि उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement