मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्री मुक्तसर साहिब में माघी मेला शुरू, बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

04:41 AM Jan 13, 2025 IST

बठिंडा, 12 जनवरी (निस) :  पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में 40 मुक्तों की याद में आयोजित वार्षिक ऐतिहासिक शहीदी जोड़ मेले माघी के धार्मिक समागम आज से आरंभ हो गए। मेले संबंधी सभी तैयारियां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं। रविवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ करवाए गए। श्री अखंड पाठ साहिब की शुरुआत की अरदास हैड ग्रंथी बलविंद्र सिंह ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगत ने गुरु चरणों में हाजिरी लगवाई व सरबत के भले की अरदास की। बता दें कि मेला माघी संबंधी संगत की आमद शुरू हो चुकी है व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संगत के रहने व लंगर के विशेष प्रबंध किए गए हैं। बड़ी संख्या में सिख संगठन लंगर व अन्य सेवाओं के लिए पहुंच चुके हैं। जानकारी के अनुसार 12, 13 व 14 जनवरी को श्री दरबार साहिब व भाई महा सिंह दीवान हाल में धार्मिक समागम करवाए जाएंगे जबकि श्री अखंड पाठ के भोग 14 जनवरी को डाले जाएंगे। 15 जनवरी को नगर कीर्तन सजाया जाएगा व रस्मी तौर पर मेला माघी की समाप्ति होगी। सुरक्षा के मद्देनजर दरबार साहिब के सभी 8 प्रमुख द्वारों पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। श्रद्धालुओं की व्यवस्थित आवाजाही के लिए विभिन्न सेवा सोसायटियों द्वारा बैरिकेड लगाए गए हैं।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement