मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के पदाधिकारियों को दिये नियुक्ति पत्र

05:54 AM Jul 13, 2025 IST
जगाधरी क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद श्री गुर रविदास विश्व महापीठ के जिला पदाधिकारी।-हप्र

जगाधरी, 13 जुलाई (हप्र)
संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन जिला प्रभारी कर्मचंद रटौली की अध्यक्षता किया गया। जिला प्रभारी ने हरियाण के प्रदेश अध्यक्ष राम लाल आर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. सतपाल बहमनी ‌आदि से विचार-विमर्श कर सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिये गये।‌ रटौली ने बताया कि जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल मैहलांवाली, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र जडोदी, चेयरमैन राज कुमार, दलीप पान्सरा, जगदीश बैनड़ी, सरपंच गुरमेज, संजीव चूहड़पुर जिला सचिव रविंद्र कुमार, नसीब रणजीत पुर, जसराम खारवन, सुरेन्द्र टोपरा, रामेश्वर दास, अशोक कुमार, रमेश टेही, गुलाब मुजाफत, महासचिव काला राम सलेमपुर, रिंकू नागरा, संजीव भागल, जिला मीडिया प्रभारी सुनील, जिला सोशल मीडिया प्रभारी विकास कुमार, आईटी सैल के जिला प्रभारी, जिला प्रचार-प्रसार मंत्री मोहन लाल, कोषाध्यक्ष कुलदीप आहलूवाला, जिला कार्यकारणी में नंद लाल रटौली, लाला राम, धर्मबीर को नियुक्ति पत्र दिए गए। सभी ने संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए ईमानदारी से काम करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश सचिव जगदीश मैहरमपुर, प्रदेश सदस्य सुभाष चाहड़ो आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement