श्रीराम कुंज धाम में मनाया होली मिलन समारोह
05:00 AM Mar 16, 2025 IST
Advertisement
भिवानी (हप्र) : रामभजन अग्रवाल मार्ग, हांसी गेट स्थित श्रीराम कुंज सत्संग धाम में 42वां होली मिलन समारोह मनाया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश मीनू अग्रवाल ने बताया कि स्व. बाबूरामभजन अग्रवाल ने ये परम्परा शहर में शुरू की थी। बाबू रामभजन अग्रवाल की सोच थी कि शहर का गणमान्य व सामान्य आदमी एक छत के नीचे सभी गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे से गले मिले और शहर की गतिविधियों और अपने सुख-दुख को साझा कर सके। अग्रवाल ने बताया कि इस समारोह में हर समुदाय व राजनीति पार्टी का नुमाइन्दा हिस्सा लेता है। उन्होंने बताया कि इस परम्परा को आगे बढ़ाने में अग्रवाल परिवार पूरी लगन व दृढ़ता से लगा है। इस अवसर पर सांसद धर्मबीर सिंह, उनके समर्थक समेत शहर के सर्व समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement