सोनीपत, 11 फरवरी (हप्र) पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता में व्यक्ति की हर परेशानी व दुविधा का हल मिलता है। हिंदू धर्म में सभी ग्रंथों में सबसे श्रेष्ठ श्रीमद् भागवत गीता मानी जाती है, क्योंकि इसमें व्यक्ति के जीवन का सार है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को उपदेश दिए हैं और इन उपदेशों की मदद से भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को इस संसार का सत्य बताते हैं। कथा के श्रवण मात्र से ही प्राणी मात्र का कल्याण संभव है।उक्त विचार कविता जैन ने मंगलवार को शिव कॉलोनी, देवडू रोड पर श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व निकाली गई भव्य कलश यात्रा में श्रद्वालुओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किये । कलश यात्रा शिव कॉलोनी, देवडू रोड से ढोल बाजे के साथ शुरू होकर मुरथल रोड सिथत शिव मंदिर से होते हुए कथा स्थल पर पंहुची। कलश यात्रा में कथावाचक योगेंद्र महाराज साथ चल रहे थे। संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के आयोजक सत्य प्रकाश वशिष्ठ ने बताया कि श्रीमद् भागवत 18 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर दो बजे से प्रभु इच्छा तक आयोजन होगा। इस अवसर पर सुरेश वत्स, सुजीत राठी, सत प्रकाश, राजकुमार, राजू, सोनिया राठी, प्रमोद, राजेश देवी, पूनम, कृष्णा देवी काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।