For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

श्रीनगर तक विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल का श्रीगणेश

05:00 AM Jun 07, 2025 IST
श्रीनगर तक विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल का श्रीगणेश
रियासी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल को देखते हुए। -प्रेट्र
Advertisement

कटरा, 6 जून (एजेंसी)
बादलों को छूते दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल को पार करते हुए कश्मीर तक रेलगाड़ी से सफर का सपना शुक्रवार को हकीकत में तब्दील हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा और श्रीनगर शहर के बीच दो वंदे भारत रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही चिनाब नदी पर बनाए गये विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल और देश के पहले ‘केबल-स्टेड’ अंजी पुल का श्रीगणेश भी किया। इंजीनियरिंग के चमत्कार यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन परियोजना का हिस्सा हैं।
चिनाब पुल रियासी जिले के बक्कल और कौरी के सुदूर गांवों को जोड़ता है। कठिन भूभाग और चरम मौसम को सहने के लिए डिजाइन किया गया यह पुल 260 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा की गति को झेल सकता है और 120 साल तक चलने के लिए बनाया गया है।
कटरा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन परियोजना एक नये एवं सशक्त जम्मू-कश्मीर का प्रतीक है और भारत की बढ़ती ताकत का स्पष्ट उद्घोष है। उन्होंने कहा कि चिनाब और अंजी पुल जम्मू-कश्मीर के लिए समृद्धि के प्रवेश द्वार के रूप में काम करेंगे। प्रधानमंत्री ने वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा के लिए 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
करीब 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लाइन परियोजना में 119 किलोमीटर के दायरे में फैली 36 सुरंगें और 943 पुल हैं। इनमें देश की सबसे लंबी परिवहन सुरंग, टी-50 भी शामिल है। खारी और सुंबर के बीच स्थित इस सुरंग की लंबाई 12.77 किलोमीटर है। यह परियोजना कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच सभी मौसम में निर्बाध रेल संपर्क प्रदान करेगी।

Advertisement

उमर ने की मोदी की तारीफ, मांगा राज्य का दर्जा
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि कश्मीर को रेल से जोड़ने का जो काम अंग्रेज नहीं कर पाए, वह आपके (मोदी) हाथों हुआ। इसके साथ ही उन्हाेंने राज्य के दर्जे का मुद्दा उठाया। साल 2014 में कटरा रेलवे स्टेशन के उद्घाटन का जिक्र करते हुए उमर ने कहा, ‘तब मैं एक राज्य का मुख्यमंत्री था, लेकिन अब थोड़ा डिमोट हुआ हूं और अब एक केंद्र शासित प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं। लेकिन मेरा मानना ​​है कि इसे ठीक होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। आपकी मदद से जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा मिल जाएगा।’ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि ‘कश्मीर से कन्याकुमारी’ अब एक नारा नहीं रह गया है, बल्कि घाटी के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ यह एक वास्तविकता बन गई है।

Advertisement

चिनाब पुल : विश्व का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज, लंबाई 1.3 किलोमीटर और ऊंचाई 359 मीटर, एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा।
अंजी पुल : देश के पहले केबल स्टेड रेल सेतु की लंबाई 725.5 मीटर है, मध्य में 193 मीटर ऊंचा एक खंभा है। सभी 96 स्टे केबल सिर्फ 11 महीनों के भीतर स्थापित किए गये।

Advertisement
Advertisement