मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्रीनगर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान दिल्ली लौटी

05:00 AM Jun 24, 2025 IST
सांकेतिक फाइल फोटो

जम्मू, 23 जून (एजेंसी)
दिल्ली से जम्मू के रास्ते श्रीनगर जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान सोमवार दोपहर जम्मू हवाई अड्डे पर उतरे बिना ही दिल्ली लौट गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि ‘जीपीएस व्यवधान’ की आशंका के चलते एहतियातन यह फैसला लिया गया और यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बाद में एक वैकल्पिक विमान उपलब्ध कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि विमान संख्या आईएक्स-2564 को दोपहर में जम्मू में उतरना था, जिसके बाद उसे श्रीनगर रवाना होना था। लेकिन विमान के पायलट ने कुछ समय तक जम्मू हवाई अड्डे के ऊपर मंडराने के बाद उतरने के बजाय दिल्ली लौटने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि मौसम और रनवे दोनों ही पूरी तरह साफ थे, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि पायलट विमान को उतारने के लिए उपयुक्त स्थान नहीं खोज सका, जिस कारण वापसी का निर्णय लिया गया।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारी दिल्ली-जम्मू उड़ान ने जीपीएस व्यवधान की आशंका के चलते एहतियातन दिल्ली लौटने का निर्णय लिया। बाद में यात्रियों को जम्मू पहुंचाने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई।’ प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें असुविधा के लिए खेद है। कुछ संवेदनशील क्षेत्रों के ऊपर उड़ान के दौरान जीपीएस सिग्नल में व्यवधान की समस्याएं संचालकों द्वारा पहले भी रिपोर्ट की गई हैं।’

Advertisement

Advertisement