For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

श्रीधर को 'साहित्य वाचस्पति' सम्मान

04:00 AM Mar 30, 2025 IST
श्रीधर को  साहित्य वाचस्पति  सम्मान
Advertisement

आणन्द। हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग ने माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल के संस्थापक-संयोजक एवं ‘पद्मश्री’ सम्मान विभूषित विजयदत्त श्रीधर को संस्था के सर्वोच्च सम्मान ‘साहित्य वाचस्पति’ से सम्मानित किया है। श्रीधर को यह सम्मान यहां वल्लभ विद्यानगर स्थित सरदार पटेल विश्वविद्यालय सभागार में हिन्दी साहित्य सम्मेलन के 76वें खुले अधिवेशन में दिया गया। श्रीधर के साथ यह सम्मान संस्कृत विद्वान पूर्व कुलपति ‘अभिराज’ राजेन्द्र मिश्र और सरदार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति निरंजन कुमार पूरनचंद पटेल को भी प्रदान किया गया।
उक्त सम्मान हिन्दी साहित्य सम्मेलन के सभापति आचार्य सूर्यप्रसाद दीक्षित और सम्मेलन के प्रमुख कुंतक मिश्र ने प्रदान किया। इस दौरान पत्रकारिता और साहित्य में उनके योगदान का जिक्र हुआ।
श्रीयुत श्रीधर को अधिवेशन के राष्ट्रभाषा परिषद के सभापति का भी दायित्व दिया गया। ज्ञातव्य है कि सम्मेलन के इस तरह सत्र के सभापति का दायित्व निभाने वालों में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भी शामिल रहे हैं। इसी तरह साहित्य वाचस्पति की मानद उपाधि ग्रहण करने वालों में महात्मा गांधी, मदनमोहन मालवीय, माधव राव सप्रे और कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी जैसी विभूतियां शामिल रहीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement