श्रीकृष्ण ने दिया गीता जैसा अभेद्य कवच : कविता जैन
सोनीपत, 26 अगस्त (हप्र)
पूर्व मंत्री कविता जैन व मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने जन्माष्टमी के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि महानायक योगेश्वर श्रीकृष्ण ने गीता जैसे अभेद्य रक्षा कवच ग्रंथ की रचना की, जिससे हजारों वर्ष तक भारतीयों ने विदेशी आक्रमणकारियों को मुंह तोड़ जवाब दिया। कविता जैन और राजीव जैन ने प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर के तत्वावधान में सुबह आयोजित शोभा यात्रा में ठाकुर जी को रथ में विराजमान करवाया। रथयात्रा बैंडबाजों के साथ धूमधाम से पुराने शहर के बाजारों से निकाली गई।
इसके अलावा शाम को राजीव जैन ने बाबा धाम कामी रोड, कुष्ठ आश्रम सेक्टर-15, प्राचीन हनुमान मंदिर गोहाना रोड, देव नगर, गढ़ी ब्राह्मणान, अग्रवाल मंदिर गुड़ मंडी, भूरे बाबा मंदिर शिव नगर, दुर्गा मंदिर कच्चे क्वार्टर, एटलस मंदिर सहित कई स्थानों पर जन्माष्टमी के कार्यक्रमों में भाग लिया।