मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्रद्धा और भक्ति से गूंजा पंचकूला, श्री साईं श्रद्धा भजन संध्या का आयोजन

04:13 AM Jun 16, 2025 IST
dainik logo

पंचकूला, 15 जून (हप्र)

Advertisement

इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, सेक्टर-5, पंचकूला में शाम श्रद्धा और भक्ति के रंगों में रंग गई, जब श्री साईं सेवा संगठन द्वारा आयोजित “श्री साईं श्रद्धा भजन संध्या ने सैकड़ों श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6 बजे विधिपूर्वक साईं बाबा की पूजा-अर्चना से हुआ। यह भक्ति संध्या रात्रि 9 बजे तक चली, जिसमें प्रमुख भजन गायक मोहित गुप्ता ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। मंच का संचालन दिल्ली से आए शंकर अनुरागी ने प्रभावशाली शैली में किया। भजनों की शुरुआत ‘जय गणेश जय महादेव’ से हुई, जिसके बाद ‘दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिरड़ी में’, ‘चरणों में अपने रहने दे मुझको’, ‘ना तो शिरड़ी की गलियां सोती हैं’, जैसे भावपूर्ण भजनों ने समां बाँध दिया। आयोजनकर्ताओ ने कहा कि श्री साईं श्रद्धा भजन संध्या का उद्देश्य केवल भजन कीर्तन नहीं, बल्कि समाज में सेवा, करुणा और सकारात्मकता का संदेश फैलाना है।

Advertisement
Advertisement