श्रद्धा एवं हर्षोल्लास से मनाई श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ
जगाधरी, 22 जनवरी (हप्र)
बीते साल 22 जनवरी को अयोध्या मेंं श्री राम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह हुआ था। उसी की वर्षगांठ बुधवार को जगाधरी आदि इलाकों में राम भक्तों ने श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई।
इस पावन अवसर पर जगाधरी की गांधी नगर कालोनी से विशाल कलश यात्रा शुरू हुई। यह शिव सोसायटी स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई। यहां पर संकीर्तन व भंडारे का आयोजन हुआ। वहीं, जगाधरी के चौक बाजार में दूध का प्रसाद भाजपा कार्यकर्ताओंं द्वारा बरता गया। हूडा सेक्टर-17, पुरानी लक्कड़ मंडी आदि में हलवे का प्रसाद बांटा गया।
श्री राम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर श्रद्धालुओं ने प्राचीन श्री खेड़ा मंदिर जगाधरी, प्राचीन श्री सूर्यकुंड मंदिर अमादलपुर, प्राचीन श्री देवीभवन मंदिर, प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर आदि में मत्था टेक कर मंगल की कामना की। इस अवसर पर महेंद्र, संदीप राय, रक्षा गर्ग, शोभा, ललित कंबोज, ज्योति, सरदार हरमींद्र सिंह सेठी, विनोद कुमार, सविता कंबोज, बबीता, आरती, मधु, ललिता शर्मा, परीक्षिता आदि भी मौजूद रहे।