भिवानी, 20 अप्रैल (हप्र)अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर वार्ड नंबर- 13 व 14 के वासियों ने रविवार को पीपली वाली जोहड़ी के नजदीक स्थित अंबेडकर भवन बैठक का आयोजन किया। इस दौरान क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी सहित विभिन्न मूलभूत समस्याओं के समाधान पर चर्चा हुई और इन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों व संबंधित विभाग को अवगत करवाने की बात भी कही गई।इस दौरान सर्वसम्मति से सर्व समाज सुधार समिति अंबेडकर कॉलोनी पीपली वाली जोहड़ी का गठन किया गया, जो कि भविष्य में वार्ड-13 व 14 की समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उनका समाधान करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी।सेवानिवृत्त दरोगा बलवान सिंह ने बताया कि सर्व समाज सुधार समिति अंबेडकर कॉलोनी पीपली वाली जोहड़ी में श्योनंद ग्रेवाल को संरक्षक, जयवीर रंगा को प्रधान, रिटायर दरोगा बलवान सिंह को महासचिव, सतबीर सिंह सिवाच को उपप्रधान, प्रदीप राजपूत को मुख्य सलाहकार, दीपचंद्र को कोषाध्यक्ष, दलबीर पुनिया को संयुक्त सचिव, सत्यभान को संगठन सचिव, वेदप्रकाश शर्मा को प्रैस सचिव, अत्तर सिंह ग्रेवाल को सलाहकार, कप्तान रामभगत को मुख्य सलाहकार व रघुबीर सिंह पुनिया को ऑडिटर की जिम्मेवारी सौंपी गई।