मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘श्याम सुंदर सवेरे-सवेरे, तुम मुरली बजाया करो न’

04:58 AM Jan 03, 2025 IST

यमुनानगर, 2 जनवरी (हप्र)
नव वर्ष के उपलक्ष्य में ग्रीन पार्क वेलफेयर सोसायटी ने भजन संध्या का आयोजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजनों पर झूमकर नववर्ष मनाया। श्रीकृष्णा भक्त संकीर्तन मंडली के सदस्यों ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को निहाल किया। मेहता चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं ने भजन संध्या को लेकर उत्साह थ। भजन मंडली के सदस्यों ने ‘श्याम सुंदर सवेरे सवेरे तुम मुरली बजाया करो न, नाम ले-लेकर मुरली पर, मेरा मुझे घर से बुलाया करो ना’। ‘भोले की बारात चली सज धज के सारेया ने भांग पीती रज रज के’। भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। ग्रीन पार्क वेलफेयर सोसायटी सोसाइटी के प्रधान देवेंद्र मेहता ने बताया कि हर साल नव वर्ष के उपलक्ष में इसी प्रकार धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। सोसायटी का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारा बढ़ाना, कालोनी के लोगों की समस्याओं का हल करवाना व कालोनी में मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करवाना है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement