मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्याम सिंह राणा ने सहारनपुर रोड को साइडों को पक्का करने का दिया आश्वासन

05:57 AM Apr 12, 2025 IST
featuredImage featuredImage
यमुनानगर में शुक्रवार को कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को ज्ञापन देते टिंबर आढ़ती संगठन के सदस्य। -हप्र

यमुनानगर, 11 अप्रैल (हप्र)
पीएम नरेन्द्र मोदी की 14 अप्रैल की रैली का निमंत्रण देने के लिए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा लक्कड़ मंडी आढ़तियों के बीच पहुंचे। यहां टिंबर आढ़ती संगठन ने मंत्री का स्वागत किया। साथ ही उन्हें मंडी से संबंधित समस्याओं से भी अवगत कराया। इस दौरान संगठन की ओर से एक ज्ञापन भी मंत्री को दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि सहारनपुर रोड पर आढ़ती लक्कड़ बेचने का कार्य करते हैं। यहां सड़क दोनों ओर से कच्ची है, जिसमें अक्सर किसानों की लकड़ी की ट्रालियां पलट जाती है। इस सड़क को दोनों ओर से पक्की किया जाए। इस पर कृषि मंत्री ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया है। कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी यमुनानगर में आ रहे हैं, जो प्रदेश व जिले के लिए गौरव का दिन है। यहां वह थर्मल पावर प्लांट में लगाई जा रही नई यूनिट का शिलान्यास करेंगे। यह जिले के लिए बड़ी परियोजना है।

Advertisement

Advertisement