मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्याम महोत्सव में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

04:05 AM Jun 02, 2025 IST
जींद में बाबा श्याम के दर्शनों को उमड़ी भीड़। -हप्र
जींद, 1 जून (हप्र)

Advertisement

शहर के पटियाला चौक स्थित जागरण ग्राउंड में श्री श्याम मिलन सेवा समिति की ओर से चौथे श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया और खाटू श्याम के दर्शनों को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला।

श्याम महोत्सव में गायक सुमित सैनी, दिल्ली से रितिक गुप्ता, जींद से विनोद सैनी, बरेली से अर्पणा मिश्रा ने श्याम प्रभू खाटू वाले के भजनों की एक से बढ़ कर एक सुंदर प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। महोत्सव में आए कलाकारों ने हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा है, बजाओ श्याम नाम की ताली...इत्यादि भजन सुनाकर श्याम भक्तों को झूमने पर मजबूर किया।

Advertisement

इस अवसर पर श्रद्धालुओं को श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान, फल, मेवों व दूध का भोग, चुनरी अर्पित कर प्रसाद दिया गया। समिति के सदस्य जोनी, प्रमोद, अतुल गुंबर, विकास, हरीश खुराना ने बताया कि महोत्सव में आए श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका विशेष प्रबंध किया गया था। साथ ही कढ़ी और चावल का प्रसाद व पंजीरी वितरित किए गए।

जागरण में रिद्धि-सिद्धि क्लब प्रधान सुभाष अनेजा, शहीद-ए-आजम युवा क्लब प्रधान गुलशन सलूजा, रमेश ढिल्लों, दिलबाग सिंह, वृंदा शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर बाबा श्याम का आर्शीवाद प्राप्त किया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi News