For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शौर्य चक्र विजेता मेजर आशीष दहिया का विधायक निखिल मतदान ने किया अभिनंदन

06:00 AM Jun 04, 2025 IST
शौर्य चक्र विजेता मेजर आशीष दहिया का विधायक निखिल मतदान ने किया अभिनंदन
सोनीपत में शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर आशीष दहिया का अभिनंदन करते विधायक निखिल मदान।  -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 3 जून (हप्र)

Advertisement

विधायक निखिल मदान ने शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर आशीष दहिया को अद्वितीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि आपकी वीरता और साहस ने हमें गर्व महसूस कराया है। सही मायनों में एक सैनिक ही युवा पीढ़ी का रोल मॉडल हो सकता है। विधायक ने मंगलवार को मेजर आशीष दहिया के आवास पर जाकर उनसे भेंट की। निखिल मदान ने बातचीत में कहा कि आप जैसे अधिकारी हमारे देश के सच्चे हीरो हैं, जिसने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा के लिए काम किया है। आपकी देशभक्ति और वीरता ने हमें प्रेरित किया है और हमें अपने देश के लिए और अधिक काम करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
विधायक ने कहा कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश के सैनिकों द्वारा पेश किए अदम्य साहस और वीरता को लेकर चर्चा की।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement