मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगे 12 लाख

05:26 AM Jun 10, 2025 IST

फरीदाबाद, 9 जून (हप्र)
शेयर मार्केट में निवेश करवाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने खाताधारक को गिरफ्तार किया है।
सेक्टर-14 फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि उसके पास फेसबुक पर एक लडक़ी की रिक्वेस्ट आई। जिसके बाद उसकी लड़की से बातें होनी शुरू हुई और लउ़की ने बातों ही बातों में शिकायतकर्ता से पूछा कि क्या वह शेयर मार्केट में निवेश करता है। इस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि वह शेयर खरीदता है। इसके बाद लड़की ने उसे बताया कि वो एक प्लेटफार्म पर लाभ का 30 प्रतिशत रखते हुए निवेश की टिप्स देते हैं और निवेशकों का पैसा निवेश करवाते हैं, शिकायतकर्ता को लड़की ने विश्वास में लिया और निवेश के नाम पर 12 लाख रुपये खाते में डलवा लिये। इसके बाद उसको ब्लॉक कर दिया और कोई पैसा वापस नहीं दिया। इस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए रंजीत सिंह निवासी, भवानी एन्क्लेव, बसई गुरुग्राम को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खाताधारक है और इसके खाता में ठगी के 8,26,000 रुपये आये थे। आरोपी पहले डिलिवरी बॉय का काम करता था, परंतु अभी गुरुग्राम में ऑटो चलाने का काम करता है। जिसने खाता ठगी में प्रयोग किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

Advertisement

Advertisement