शेख हसीना का प्रत्यर्पण भारत के साथ कई द्विपक्षीय मुद्दों में से एक : हुसैन
ढाका, 1 जनवरी (एजेंसी)
बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने बुधवार को कहा कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना का प्रत्यर्पण भारत के साथ कई मुद्दों में से एक है जबकि अमेरिका, भारत और चीन के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंध अंतरिम सरकार की प्राथमिकताएं हैं। हसीना (77) पांच अगस्त से भारत में रह रही हैं, जब वह छात्रों के नेतृत्व में हुए बड़े पैमाने पर प्रदर्शन के बाद देश से बाहर चली गई थीं। छात्रों के आंदोलन के कारण उनकी 16 साल पुरानी सरकार गिर गई थी।
बांग्लादेश स्थित अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने हसीना और कई पूर्व कैबिनेट मंत्रियों, सलाहकारों और सैन्य एवं असैन्य अधिकारियों के खिलाफ ‘मानवता के विरुद्ध अपराध और नरसंहार’ के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। हुसैन ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘यह (हसीना का प्रत्यर्पण) एक मुद्दा है, लेकिन हमारे हित के अन्य मुद्दे भी हैं। हम उन पर भी साथ-साथ काम करेंगे।’