For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शूलिनी यूनिवर्सिटी में लिटफेस्ट 28 से

06:09 AM Mar 27, 2025 IST
शूलिनी यूनिवर्सिटी में लिटफेस्ट 28 से
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 मार्च (हप्र)

Advertisement

शूलिनी यूनिवर्सिटी का आने वाला लिटरेचर फेस्टिवल, जो शब्दों, विचारों और रचनात्मकता का उत्सव है, एक यादगार अनुभव बनने जा रहा है। इस फेस्ट में विभिन्न सत्रों, कार्यशालाओं और प्रस्तुतियों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल होगी। फेस्ट डायरेक्टर डॉ. आशू खोसला ने बताया कि लिटफेस्ट के पांचवें संस्करण में कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी, जिनमें फिल्म निर्माता इम्तियाज अली, रंगमंच कलाकार कंवलजीत सिंह, गायिकाएं उषा उत्थुप और इला अरुण, वीडियो जॉकी मारिया गोरेटी वारसी, अभिनेत्री श्रुति सेठ, गीतकार राज शेखर, राजनयिक विकास स्वरूप, बिजनेस लीडर हरीत नागपाल, लेखक एस.आर. हरनोट और कई अन्य शामिल हैं।

28 से 30 मार्च तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय महोत्सव के मुख्य आकर्षणों में से एक है 'शूलिनी साहित्य सम्मान'। इस फेस्ट में शूलिनी विश्वविद्यालय के लेखकों द्वारा पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा। पूर्व आईएएस अधिकारी और मोटिवेशनल स्पीकर विवेक अत्रे ने कहा कि शूलिनी लिटरेचर फेस्टिवल इस क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित लिटरेचर फेस्टिवल्स में से एक बन गया है, जहां प्रमुख लेखक, विचारक और लेखक एकत्रित हो रहे हैं। यह एक बेहद रोमांचक आयोजन होने वाला है, और युवाओं के लिए ऐसे लेखकों, विचारकों और मशहूर हस्तियों को सुनना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि वे प्रेरित हो सकें। उन्होंने कहा कि यह उत्सव युवाओं को अधिक लिखने के लिए भी प्रोत्साहित करेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement