For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शूलिनी और रॉयल होलोवे के बीच मास्टर प्रोग्राम समझौता

04:55 AM May 13, 2025 IST
शूलिनी और रॉयल होलोवे के बीच मास्टर प्रोग्राम समझौता
Advertisement
सोलन, 12 मई (निस)शूलिनी विश्वविद्यालय ने रॉयल होलोवे, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन (आरएचयूएल), यूके के साथ एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दोनों संस्थानों ने बिजनेस मैनेजमेंट में 1+1 मास्टर प्रोग्राम के लिए समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए। इस कार्यक्रम के तहत, शूलिनी विश्वविद्यालय के छात्र पहले वर्ष की पढ़ाई भारत में करेंगे और दूसरा वर्ष यूके के रॉयल होलोवे में पूरा करेंगे, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त डिग्री प्राप्त होगी।
Advertisement

एमओए पर हस्ताक्षर रॉयल होलोवे की प्रोवोस्ट प्रोफेसर ट्रेसी भामरा और शूलिनी विश्वविद्यालय के चांसलर प्रोफेसर पी.के. खोसला ने किए। स्टीफन थॉमस, आरएचयूएल के ग्लोबल पार्टनरशिप प्रमुख, ने शूलिनी विश्वविद्यालय के शोध सुविधाओं का दौरा किया और नवाचार व अनुसंधान पर चर्चा की।

इस समझौते से छात्रों को वैश्विक स्तर पर शिक्षा के नए अवसर मिलेंगे और शूलिनी विश्वविद्यालय का अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक नेटवर्क मजबूत होगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement