शूटिंग में सिध्या सिंह ने जीता स्वर्ण पदक, सम्मानित
रेवाड़ी, 4 अक्तूबर (हप्र)
एसजीएफआई स्कूल गेम फेडरेशन के बैनर तले फरीदाबाद में हुए स्कूली स्टेट गेम्स में सिध्या सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल अंडर-19 कैटेगिरी में स्वर्ण पदक हासिल किया। सिध्या सिंह राव शूटिंग स्पोर्ट्स अकैडमी सेक्टर 4 स्थित रेंज पर रमन राव के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। रमन राव ने बताया कि 13 साल की सिध्या ने अपनी कैटेगिरी अंडर-14 एवं अंडर-17 से भी ऊपर अंडर-19 में खेलते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। सिध्या सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन वर्ग में 400 में से 383 का स्कोर हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रमन राव ने बताया कि सिध्या सिंह 3 साल से कड़ी मेहनत कर रही है। इस उपलब्धि से उन्होंने जिले का नाम रोशन किया एवं जिले को स्वर्ण पदक दिलाया। इस खेल में टॉप 3 खिलाड़ियों का चयन नेशनल लेवल के लिए होता है, अब सिध्या सिंह स्कूली नेशनल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। हाल ही में पंजाब के गोबिंदगढ़ में हुए सीबीएसई जोनल गेम्स में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिले के खिलाड़ियों ने नेशनल लेवल के लिए चयन करवाया है। अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरव यादव ने अंडर 17 वर्ग में जोनल गेम में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नेशनल के लिए चयनित हुए, जोकि क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है एवं सिध्या सिंह भी सीबीएसई नेशनल के लिए सिलेक्ट हुई हैं।