For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शुगर मिल में हुए भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से करवाने की मांग

06:00 AM Jul 03, 2025 IST
शुगर मिल में हुए भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से करवाने की मांग
शाहाबाद मारकंडा में जानकारी देते शुगर मिल कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि।  -निस
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 2 जुलाई (निस) 

Advertisement

शुगर मिल कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलविंद्र सिंह, उपप्रधान ओमपाल व महासचिव रामकुमार ढंगाली ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मिल में हुए भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की। पत्र में कहा कि शुगर मिल में हुए भ्रष्टाचार के बारे में कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री से मिलकर इस जांच करवाने की मांग रखी थी।

मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद मिल में जांच चल रही है। कुरुक्षेत्र की डीसी व मिल की चेयरमैन द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में मिल के रखरखाव, खरीद, संचालन समेत अनेक अनियमितताएं पाई गईं जिस पर डीसी ने मुख्य सचिव को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। भ्रष्टाचार में संलिप्त तत्कालीन एमडी का तबादला किया गया और 2 अधिकारियों को भी निलंबित किया गया था, लेकिन ये अधिकारी अब जांच में रोड़ा बने हुए हैं जो तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं, इसलिए जांच प्रभावित हो रही है। पत्र में कहा कि इन अधिकारियों को शुगर मिल परिसर से दूर रखा जाए और आगे की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से करवाई जाए, क्योंकि यह मामला हजारों लोगों के रोजगार से जुड़ा हुआ है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement