मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शुगर मिल में प्लास्टिक की कैनियों से बनाये गमलों में फूलों के पौधे लगाने का अभियान शुरू

06:00 AM Jun 06, 2025 IST
पानीपत की शुगर मिल में प्लास्टिक के गमलों में फूलों के पौधे लगाते एमडी मनदीप कुमार।  -हप्र

पानीपत, 5 जून (हप्र) 

Advertisement

गांव डाहर की सहकारी शुगर मिल में विश्व पर्यावरण दिवस पर बृहस्पतिवार को एसडीएम एवं शुगर मिल के एमडी (एडिशनल चार्ज) मनदीप कुमार ने अधिकारियों के साथ मिलकर पौधरोपण किया। एमडी मनदीप ने शुगर मिल में प्लास्टिक की वेस्ट कैनियों से बनाये गये गमलों में फूलों के पौधे लगाने के अभियान का शुभारंभ किया। बता दे कि शुगर मिल के प्लांट को चलाने के लिये प्लास्टिक की कैनियों में केमिकल आते है और उन्हीं खाली वेस्ट कैनियों को काटकर प्लास्टिक के गमले बनाये गये। मिल अधिकारियों के अनुसार प्लास्टिक की कैनियों के बनाये गये इस तरह के 1 हजार गमलों में विभिन्न किस्मों के फूलों और दूसरे सजावटी पौधे लगाये जाएंगे। एमडी मनदीप कुमार ने पर्यावरण दिवस पर बृहस्पतिवार को करीब 50 पौधे लगाकर अभियान का शुभारंभ किया।

एमडी मनदीप ने कहा कि शुगर मिल में इन वेस्ट कैनियों को गमलों के रूप में प्रयोग किया गया है। उन्होंने मिल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पर्यावरण दिवस पर अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की। उन्होंने बताया कि मिल में पहले ही करीब 2 हजार पौधे लगे हैं। इसके अलावा सहायक प्रो. दलजीत सिंह के सहयोग से शुगर मिल में करीब 1 एकड़ में हर्बल गार्डन बनवाया गया है। जिसमें 500 से ज्यादा पौधे लगाये गये हैं, उनमें ज्यादातर पौधे जड़ी बूटियों के और कुछ अमरूद आदि के हैं। मिल में बारिश के मौसम के दौरान करीब 1500 और पौधे लगाये जायंगे, जिसमें करीब 150 पौधे कई तरह के कलमी फलों के होंगे। मौके पर चीफ इंजीनियर राजकुमार, चीफ केमिस्ट बीएस हुड्डा, एकाउंटेट यशपाल, डिप्टी चीफ इंजीनियर रवि मान, कैन मैनेजर करतार सिंह, अधीक्षक प्रवीन देशवाल, एसओ ईश्वर सिंह कादियान, डिप्टी सीसी अमरीश कुहाड, पीए विजय राठी व बिजेंद्र मलिक मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news