मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शुगर मिल अधिकारियों के साथ किसानों की बैठक

05:16 AM Feb 26, 2025 IST

नारायणगढ़, 25 फरवरी (निस)
नारायणगढ़ शुगर मिल से किसानों की गन्ने की फसल की पेमेंट तथा गन्ने की ट्रालियां देरी से खाली होने आदि मुद्दों को लेकर भाकियू टिकेत गुट व संयुक्त गन्ना कमेटी के सदस्यों तथा किसानों ने शुगर मिल के अधिकारियों से बातचीत की। किसान नेताओं ने बताया कि शुगर मिल अगर किसानों की गन्ने की पेमेंट की राशि का बकाया 60 करोड़ रूपये से नीचे करे नहीं तो 10 मार्च की बैठक में कोई कड़ा निर्णय लिया जायेगा। बैठक में नरेंद्र सिंह, संदीप बख्शीश, बिंदर सिंह, प्रधान सिंघारा सिंह रच्छेड़ी, उपप्रधान गुरुदेव सिंह, भाकियू राज्य उपाध्यक्ष चमन गुज्जर, धनराज लखनौरा, सुभाष, गुरचरण सिंह, राजेश कुमार, अंग्रेज मुगल माजरा, रण सिंह, बलकार सिंह व सतनाम सिंह मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement